जमशेदपुर : जब झारखंड प्रदेश टैक्सी यूनियन ओला के बेंगलुरु अधिकारी के साथ मीटिंग रख सकती है तो समस्या भी दूर कर सकती है भरोसा रखिए इस बार का हमारा यूनियन का जो मीटिंग था इसमें मिनी गाड़ी पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है। ड्रॉप लोकेशन बहुत जल्द दिखेगा लोकल बुकिंग में लोकल रेंटल की रेट में बहुत जल्द बढ़ोतरी बस स्टैंड में ₹30 का पार्किंग बहुत जल्द जितने भी गाड़ी आउटस्टेशन बंद है खुलवाना बहुत जल्द लोकल बुकिंग का आउटर इलाका मैं ₹100 का टेक जैसे गोविंदपुर तमोलिया ब्रह्मानंद गम्हरिया लोकल बुकिंग में सुधार के लिए भी बोला गया है यूनियन के तरफ से पार्टनर केयर की वर्तमान स्थिति को सुधार के लिए भी बोला गया है। जमशेदपुर में ओला का एक लोकल ऑफिस खोलने के लिए भी यूनियन के द्वारा बोला गया है। टाटा से रांची का बुकिंग आउटस्टेशन का रेट वनवे का तत्काल काम करने का यूनियन के तरफ से कहा गया है। लोकल बुकिंग मिनी प्राइम का अगर आपको कैंसिल होता है अधिक तो सीआरएम नंबर ग्रुप में फॉरवर्ड करें उस आईडी को बंद करा दिया जाएगा। इन सभी कामों में 15 दिन या तो 30 दिन लग सकता है आप लोग धीरज रखें। झारखंड प्रदेश टैक्सी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र और प्रदेश महासचिव नीरज और जमशेदपुर देख रहे हैं गौरव मिश्रा के द्वारा यह बहुत जल्द करा दिए जाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
झारखंड प्रदेश टैक्सी यूनियन ओला के बेंगलुरु अधिकारी के साथ हुई जूम मीटिंग
Advertisements