प्रसंजीत सिंह की रिपोर्ट : जमशेदपुर : सुनील महतो स्मारक स्थल को लेकर 9 मई 2008 में कदमा गणेश पूजा मैदान के समीप बवाल हुआ था जिसमें कई लोगो पर केस दर्ज हुआ था। आज चाईबासा कोर्ट में कुल 17 लोग सशरीर उपस्थित हुए जबकि जेल में बंद कुलराज सिंह हत्याकांड में आजीवन की सजा काट रहे नीरज सिंह की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। इस केस में अभयुक्तों के नाम इस प्रकार है पूर्व सांसद सुमन महतो, वर्तमान सांसद बिधूत वरण महतो, रामदास सोरेन, मनोज गुप्ता, नीता सरकार, झरना पाल, हरमोहन महतो, श्यामल सरकार, बबन राय, रमेश हसदा व अन्य मौजूद थे।
Advertisements