RANCHI : झारखंड में तीन जगहों पर ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है। झारखंड सरकार ने पतरातू दशम और नेतरहाट में ग्लास ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। नेतरहाट में दो ग्लास ब्रिज बनेंगे एक मैगनोलिया और दूसरा कोयल व्यू प्वाइंट पर। पथ निर्माण विभाग को कंसलटेंट चयन से लेकर निर्माण तक की जिम्मेदारी दी गई है।
- डीपीआर तैयार करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए सलाहकार चयन की टेंडर प्रक्रिया शुरू…
- नेतरहाट में दो ग्लास ब्रिज का होगा निर्माण, एक मैगनोलिया तथा दूसरा काेयल व्यू प्वाइंट पर
- पथ निर्माण विभाग को दी गई है कंसलटेंट चयन से लेकर निर्माण की जिम्मेदारी