कोडरमा:कोडरमा में होटल मैनेजर व स्टाफ की हत्या मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग है।
सभी अपराधी बिहार के रहने वाले बागीटाड़ के समीप स्थित शांति मोटल होटल में शनिवार की देर शाम मैनेजर मोहम्मद नसीम और स्टाफ अंजार आलम (उर्फ राजन) की हत्या में शामिल है। हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल भी बरामद हो गई है।
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को बिहार से टाटा नेक्सन कार से 5 अपराधी खाना खाने होटल पहुंचे। वे होटल में बीयर पीने लगे। मैनेजर और स्टाफ ने मना किया। लेकिन वे नहीं माने। इसी पर होटल के स्टाफ और अपराधियों में झगड़ा हो गया।
थोड़ी देर बाद बिल भुगतान को लेकर होटल के मैनेजर से अपराधियों की हाथापाई हो गई। इसके बाद सभी अपराधी वहां से चले गए। रात 8.20 बजे सभी अपराधी दोबारा रेस्टोरेंट पहुंचे और काउंटर पर बैठे मैनेजर नसीम और स्टाफ राजन को गोली मारकर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
मेघातरी में पुलिस की नाकेबंदी को देखते हुए अपराधी नवामाईल के पास कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। अपराधियों ने वहां बिहार की ओर से बोलेरो मंगाई। अपराधी जैसे ही बोलेरो पर सवार हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।