झारखंड के जमशेदपुर में फराज नामक व्यक्ति दिल्ली से चोरी की कार खरीदता है। यह खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस जाहित अंसारी और शैलेद्र चौहान नामक दो आरोपी से पुछताछ की दोनों आरोपी चोरी की कार ले जा रहे थे, इसी क्रम में पुवायां निगोही मार्ग पर पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की दो कार बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि उनके गिरोह में झारखंड सहित अन्य राज्य के लोग शामिल हैं, पूछताछ में दोनों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में ग्राहक तलाशते हैं। जिस रंग की कार को चुराते हैं, उसी रंग के दूसरी कार का नंबर चुराई गई कार पर लिख देते हैं। उसी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्राहक देते हैं। जिससे उसको शक नहीं होता है। आरोपी जमशेदपुर में कई कार बेच चुके है।
Advertisements