नाम्या फाउंडेशन एवं द लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने गोहला पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया. मुख्य अतिथि सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने वीडियो मुसाबनी सीमा कुमारी के साथ दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ विपिन चौधरी, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति कुमारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ पूर्णिमा नेत्रालय के टीम, हड्डी रोग विशेषज्ञ एस जे सिंह, ब्लड सुगर एवं कोलेस्ट्रॉल विशेषज्ञ आरोग्यम की टीम ने मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की. शिविर में कुल 225 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. आयोजन को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने स्माइल फाउंडेशन के साथ मिल कर सुदूर गांवों के लोगों को ऐसे शिविरों के जरिये लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने आगे सुदूर गांवों में भी जाकर स्वास्त्य शिविर आयोजित करने की धोषणा की.
मौके पर प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, मुखिया पारबात हाँसदा, मुखिया रीना महली, पंसस बन्दना पाल, तुषार कांत पातर, हिमांशु मिश्र, पुर्णेन्दु पात्र, रंजीत मार्डी, विजय पातर, हीरा सिंह, विक्रम साहु, सतप्रीत सिंह, निरंजन पाल, सोमा महतो, कारमी माझी, मिहिर पाल, हरिपद भकत, गोपाल कृष्ण पातर, दिलीप पुराण, लिटा राम मुर्मू सहित लिली फाउंडेशन के बिपिन चौधरी, मनजीत सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.