POTKA : पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र में हल्दीपोखर से उड़ीसा जाने वाली NH220 सड़क पर हैसड़ा गांव के निकट बोलेरो पिकअप पोल्ट्री खाली गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो जाने से रोड के बगल में स्थित तीनों साइकिल एवं टीवीएस एक्सएल गाड़ी को मारते हुए एक घर का सामने बना हुआ चाला में जाकर धक्का मार दिया। इस घटना में ड्राइवर खलासी बाल-बाल बच गए धक्का मारने से चाला का पिलर गिर गया जिससे चाला छतिग्रस्त हो गया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
Advertisements