रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास के निर्माण का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने का सरकार ने निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज आदिवासी छात्रावास निर्माण की हमारी परिकल्पना भूमि पूजन के साथ साकार हो रही है.
झारखंड के छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार उन्हें हर संसाधन उपलब्ध करवायेगी, ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 22 मई को रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में 520 बेड वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिली छात्रावास निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल और कॉलेज की शिक्षा में नया आयाम जोड़ने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।
