रांची : अब झारखंड में एनडीए फोल्डर में बीजेपी सहित तीन दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे । गुरुवार को असम के सीएम सह बीजेपी झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और लोजपा(आर) के प्रमुख चिराग पासवान के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई ।यह चर्चा विशेष विमान में हरियाणा में सीएम के शपथ ग्रहण में जाने के दौरान हुई । जानकारी के अनुसार, लोजपा (आर) को एक सीट देने पर सहमति बनी है।
जबकि लोजपा(आर) की ओर से कम से कम तीन सीटों की डिमांड की गई है। इससे पहले रांची में हिमंता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि लोजपा को कम से कम एक सीट पर मनाने की कोशिश की जा रही है । इससे पहले बुधवार को लोजपा(आर) के दो सांसदों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा से नई दिल्ली में मुलाकात की थी ।