जमशेदपुर : राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल और परेशान हैं। ऐसे में बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डीन वेटरनरी डॉ सुशील प्रसाद ने गर्मी में पशुओं के देखभाल में विशेष सतर्कता बरतने और बचाव के उपायों की सलाह दी है।
उनके मुताबिक, गर्मी के दिनों में पशुओं में निर्जलीकरण, हीट स्ट्रोक्स एवं हीट स्ट्रेस एक आम समस्या है। समय पर शीघ्र उपचार नहीं किए जाने से पशुओं की मौत की संभावना बढ़ जाती है।
बताया जा रहा है कि मवेशियों को उच्च तापमान से बचाने के लिए शेड की छत की गर्मी कम करने के लिए धान के पुआल या सूखी पत्तियों से छत को ढंककर पशुओं मुर्गी को गर्मी से बचाने का उपाय करें।
दोपहर के समय शेड की छत पर ठंडे पानी का छिड़काव करें। पैर और मुंह के रोग बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण, ब्लैक कार्टर रोग से बचाव के लिए बीसी टीकाकरण और रक्तस्श्रावी सेप्टिसीमिया के खिलाफ पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।