संवादाता शिबू रजक : रांची : पैरा ओलंपिक कमिटी आफ झारखंड का वार्षिक आम सभा का आयोजन कोशिश विशेष विद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया. जिसकी अध्यक्षता पारा स्पोर्ट्स झारखण्ड के अध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल ने किया।
इस आम सभा में पैरलिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन डॉ शिवाजी कुमार विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर ऑल इंडिया PWD एसोसिया ऑफ़ के कार्यकारी अध्यक्ष हृदय यादव, पारा स्पोर्ट्स झारखण्ड के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, ऊषा
मनाकी, सुभाशीष झा, दशरथ कच्छप, दीपा चौधरी, ओम प्रकाश, मंजीत सिंह, आकाश अग्रवाल, सुनील कुमार विश्वास, सुगंध नारयान, वॉलीबॉल खिलाड़ी तारामणि लकड़ा, महिमा उरांव, पुष्पा मिंज, असुंता लकड़ा, चंदन लोहरा, राजेश कुमार, सनोज महतो तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
साथ ही झारखंड के सभी जिलों से अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए आज के बैठक में कमेटी की वार्षिक प्रतिवेदन को सर्व सहमति से पारित किया गया तथा आए वय विवरण एवं ऑडिट रिपोर्ट को भी सर्व सहमति से पारित किया गया 2024 – 2025 का वार्षिक खेल कैलेंडर का विमोचन कर सर्व सहमति से पारित किया गया। प्रत्येक जिलों में खेलकूद को बढ़ावा पर चर्चा करते हुए जिला में खेल के माध्यम से नए खिलाड़ी को जोड़ने पर सहमति बनी।
इस संदर्भ में कमेटी के सचिव एवं खेल निदेशक को अपने कार्य में व्यवस्था होने के कारण नए सचिव का चुनाव भी किया गया जिसमें मुकेश कंचन को सचिव, थॉमस हेब्रोन को मीडिया प्रभारी प्रसाद को खेल निदेशक बनाया गया, साथ ही सभी खेल को अलग-अलग कोऑर्डिनेटर का भी चुनाव किया गया जिसमें रवि कुमार को एथलेटिक्स , रीना कुमारी को आर्चरी , व्हीलचेयर खेल मुकेश कंचन , बैडमिंटन में कमल अग्रवाल तथा पावरलिफ्टिंग में आकाश सिंह को कोऑर्डिनेटर के रूप में चुना गया जबकि स्विमिंग खोल को सुनील कुमार विश्वास देखेंगे आज के सभा को सफल बनाने में पारा स्पोर्ट्स झारखण्ड के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, दीपा चौधरी, आकाश अग्रवाल सुगंध नारायण एवं जिला कमेटी के सभी सदस्यों को महतपूर्ण योगदान रहा। अंत में आकाश अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ सभा को समाप्त किया गया।
Advertisements