जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा का घेराव, आईएमआईएम पार्टी द्वार किया गया इसमे 11 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा में ज्ञापन पेश किया गया इस मौके पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर, मोबिन रिज़वी जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष सालिक जावेद, युवा जिला अध्यक्ष अब्दुल जावेद, सरायकेला जिला अध्यक्ष तनवीर समीम जिला प्रवक्ता फखरुद्दीन अंसारी यूथ विंग जिला अध्यक्ष अहमद रजा, प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज आलम, साबिर वसीम,
मिर्जा वसीम, हैंडसम चिकना इसके अलावा जमशेदपुर के बहुत सारे एमआईएम के कार्यकर्ता वहां पहुंचें इसके अलावा झारखंड से बहुत सारे एमआईएम के चाहने वालों ने भी विधानसभा घेराव में साथ दिया।
Advertisements