रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री के कथित रूप से करीबी कहे जाने वाले व्यापारी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर इडी की छापामारी के दौरान दो एके 47 मिलने से हड़कंप मच गया है। ईडी के द्वारा एनआईए को जांच के लिए बुलाने की खबर है। बताया जाता है कि यह उनके हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराए के मकान में मिली है। ईडी की टीम झारखंड के तकरीबन 17 ठिकानों पर दबिश दी हुई है। जिसमें खनन लीज मामले में बच्चू यादव के यहां भी छापामारी जारी है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट करके एके-47 राइफल मिलने की जानकारी दी है हालांकि इसकी अधिकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 मिला है. मौके पर ईडी ने एनआईए को जांच के लिए बुलाया है। झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के यहाँ सूत्रों के अनुसार AK 47 बरामद @dir_ed ने किया है,यानि वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरग़ना है @NIA_India को जॉंच अपने हाथों में लेना चाहिए।