धनबाद : गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर पालोबेड़ा गांव के पास के हादसा हो गया। पिकअप वैन और कार की शनिवार को टक्कर हो गयी। घटना में गोविंदपुर जैप के निकट स्थित मास्टर कॉलोनी निवासी अरविंद ओझा (55) की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी सरोज ओझा, बड़े भाई रेलकर्मी प्रफुल्ल ओझा व प्रफुल्ल की पत्नी सुधा ओझा घायल हो गये। इलाज के दौरान सुधा झा की भी जान चली गई।
घायलों का इलाज स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मृतक के पिता रामाशंकर ओझा जैप थ्री में सूबेदार मेजर थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह गोविंदपुर में ही घर बना कर रह गये। अरविंद ओझा डेयरी फार्म का कारोबार करते थे।
जानकारी के अनुसार अरविंद ओझा ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी। उसी को लेकर खरमास की समाप्ति के बाद सभी अपनी कार (जेएच 10एपी 3670) से देवघर पूजा करने गये थे. लौटने के क्रम में पालोबेड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से जामताड़ा की ओर जा रहे पिकअप वैन (जेएच 05 डीएफ 9189) के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां अरविंद ओझा की मौत हो गयी। घायल तीनों को परिजन इलाज के लिए धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।