Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर पान दुकान चौक एक घर से खून से लतपथ तीन लाशें मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. मारने वालों में पति पत्नी और उनका एक बच्चा शामिल है. वारदात मकान संख्या एम 47 में हुई जो बिलकुल मैन रोड पर है. इसके ठीक बगल में मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा का ननिहाल है. जो उनके नाना और प्रसिद्ध मजदूर नेता डॉ अखौरी के निधन के बाद से खाली पड़ा हुआ है. मारने वालों में ईसाई दंपत्ति 47 वर्षीय अनिमा एरे उसके पति 51 वर्षीय इमानवेल टेरला और 10 वर्षीय पुत्र अंकन शामिल है. अंकन लोयला के पांचवीं कक्षा का छात्र था।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतिका रांची के ईएसआई अस्पताल में नर्स का काम करती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद के बाद पहले इमानवेल टेरला ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया फिर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी और बच्चे को हत्या के बाद उसने कुल्हाड़ी से खुद पर भी वार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले में आदित्यपुर पुलिस जांच कर रही है।