“ड्रोन से तलाश रहे आदमखोर तेंदुआ, अबतक चार बच्चों की ले चुका है जान.. होगा” ‘एनकाउंटर’
“हैदराबाद से बुलाये गये ट्रैंकुलाइज शूटर”
रांची : झारखंड के गढ़वा में आतंक और दहशत का पर्याय बन चूका है एक आमखोर तेंदुआ है. अब तक इस आदमखोर तेंदुए ने 4 लोगों की जान ले ली है. वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. वहीँ खबर है कि अगर तेंदुआ पकड़ा नहीं गया, तो उसका एनकाउंटर किया जाएगा. बता दें यह तेंदुआ झारखंड के गढ़वा जिले में छुपा हुआ है. गढ़वा का जंगली इलाका पलामू, छत्तीसगढ़, लातेहार से सटा हुआ क्षेत्र है. जिसमें तेंदुआ की तलाश की जा रही है. वन विभाग के अफसरों ने काफी रिसर्च के बाद तेंदुआ को आदमखोर घोषित किया।
तेंदुए को मारना है अंतिम विकल्प….
वन विभाग की टीम पिछले कई दिनों से तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास कर रही है. 50 ड्रोन कैमरे से तेंदुआ को खोजा रहा है. लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. वन विभाग ने अब तेंदुआ को पकड़ने या मारने के लिए हैदराबाद से मशहूर ट्रैंकुलाइज शूटर नवाब शफत अली खान को बुलाया है. तेंदुए को शूटर की मदद से ट्रैंकुलाइज किया जाएगा. उसे बेहोश कर रेस्क्यू सेंटर लाया जाएगा. वन विभाग ने अंतिम विकल्प के तौर पर उसे मारने का निर्णय लेगा।