धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के निजी मुथुट फाइनेंस कंपनी में मंगलवार की सुबह तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों के द्वारा लूट का सफल प्रयास किया गया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए और पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो अपराधी भागने लगे। गोलियों की तरह तरह से आसपास के लोग दहशत में आ गए इसी दौरान भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने घेर कर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें कई अपराधियों को पकड़ने की खबर है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधी मुथूट फाइनेंस में घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर डरा धमका कर लूटपाट का प्रयास किया। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखा अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं दूसरी ओर खबरों के मुताबिक वहीं एनकाउंटर में पुलिस की गोली से एक अपराधी जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। घायल को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा है। जबकि पुलिस को भारी पड़ता देख कई अपराधी बचकर भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि जब अपराधी मुथूट फाइनेंस में पहुंचे थे इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन से सूचित कर दिया। उसके बाद सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मुठभेड़ शुरू हो गई।
एसएसपी संजीव कुमार, बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह पहुंच गए। मौके पर सैकड़ों लोग भी जमा हो गए हैं। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं इलाके की दुकानों को बंद करवा कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है।बैंक मोड़ थाना के प्रभारी पीके सिंह, उनके बॉडीगार्ड उत्तम व मुंशी गौतम ने डकैतों से लोहा लिया।
थाना प्रभारी पीके सिंह की गोली से एक अपराधी की मौत हुई। फायरिंग में मुथूट फिनकॉर्प के मैनेजर विक्रम राज भी घायल है। जिन का इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि पुलिस के पहुंचने के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सुबह में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि जब मौके पर पहुंचा तो डकैतों ने हमला शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक डकैत मारा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं, उन सबकी धरपकड़ जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी आपराधिक घटना को अंजाम देगा, उसका यही हस्र होगा।
1 Comment
Pingback: GOLMURI - Loktantra Savera