चतरा : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार की रांची में इलाज के दौरान मौत। चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान को पैर व कमर में लगी थी गोली। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए चतरा से एयर लिफ्ट कर लाया गया था मेडिका अस्पताल! बता दें की विरमाटकुम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 18 सितंबर को मुठभेड़ हुई थी,जिसमें सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार के पैर व कमर लगी थी गोली । रांची के सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में दी जाएगी अंतिम सलामी। चतरा से 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत शीर्ष अधिकारी रांची रवाना हुए।
Advertisements