रांची : बस में सो रहे दोनों लोग झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बस हादस में मारे गए लोगों की पहचान ड्राइवर और कंडक्टर के तौर पर हुई है. रांची और दुमका में आग लगने की घटनाओं के कारण तीन लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश की राजधानी रांची में दिवाली के दिन बस में दीया जलाया गया था जिसमें कंडक्टर और ड्राइवर सो रहे थे। जिनकी झुलसने से मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर दुमका के पलासी गांव में एक झोपड़ी में आग लगने के कारण 3 माह की बच्ची की झुलसने से दर्दनाक मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता बच्ची को झोपड़ी में छोड़कर काम करने गए थे इसी दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई और बच्ची की झुलसने से मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर बस में लगी आग के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि दीपावली के मद्देजनर बस के भीतर दीया रखा गया था. जिसकी वजह से बस में आग लग गई। जबकि बस में सो रहे हैं ड्राइवर और कंडक्टर की झुलसने से मौत हो गई।