वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंच परमेश्वर यानी अंपायर कैसे बजरंग वारियर्स के लिए बना विलेन…..और किसी की एक की सुनी
मनीफिट में डीवीसी मैदान पर चल रहा है टेनिस क्रिकेट का 10 नॉकआउट सीजन….
जमशेदपुर : मनीफीट में अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें अंपायर की हठधर्मिता से बजरंग वारियर्स हारकर भी दर्शकों का दिल जीत ली. दर्शक अंपायर को जमकर कोस रहे थे और बजरंग वारिर्यस के खेलों के प्रदर्शन का तारीफ करने से नहीं चूक रहे थे।
आपको बताते चले की मनीफीट डीवीसी मैदान में बजरंग वारियर्स और बीसीएल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें टॉस बजरंग वारियर्स की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी चुना निर्धारित 10 ओवर में बीसीएल की टीम ने 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग वारियर्स की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुवात की और मैच में एक समय ऐसा आया की 1 ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए था। एक गेंद पर बल्लेबाज ने बॉलर को सीधा मारा गेंद बाउंड्री लाइन को टच कर गई लेकिन अंपायर ने उसके बाउंड्री नहीं दिया. और न ही दर्शकों का बात माना गया. दर्शक चिल्लाते रहे अंपायर ने किसी की एक न सुनी और बजरंग वारियर्स खराब अंपायरिंग के चलते मैच हार गई. अगर मैच में सही फैसला लिया जाता और दर्शकों का बात माना जाता तो नतीजा कुछ और होता।
पंच परमेश्वर का अनोखा अंदाज…
सभी जानते हैं कि अंपायर पंच परमेश्वर के समान होता है और वह जो भी निर्णय देगा सही देगा. यहां यह बात नहीं लागू हुई और अंपायर की नादानी से बजरंग बैरियर्स मैच हार गया. वही अंपायर ने भी सबसे बड़े पंच के रूप में मौजूद दर्शक की बातों को अनदेखी की. उनकी भी एक नहीं सुनी और अपने चाहेते टीम के लिए अंधे बने रहे. जिसका नतीजा यह हुआ कि बजरंग वारियर्स मैच हारकर भी दर्शकों का दिल जीत ली।