जमशेदरपुर : खेमासुली में पिछले पांच दिनों से चल रहा रेल चक्का जाम का कार्यक्रम रविवार की दोपहर से समाप्त करवा दिया गया है. इसके लिये रेल के वरीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल की. कुड़मी समर्थकों को आश्वासन दिय गया कि वे अपनी तरफ से मांग को संबंधित अधिकारियो तक रखने का काम करेंगे. रेल चक्का जाम होने में रोजाना लाखों यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके बाद कुड़मी समर्थक रेलवे लाइन से हट गये।
खेमासुली में रेल चक्का जाम हट जाने से अब रेल यात्री राहत की सांस लेंगे. पांच दिनों से परेशान रेल यात्री अब ट्रेनों से भी यात्रा कर सकेंगे. जिस तरह से चक्का जाम किया जा रहा था, उससे तो लग रहा था कि इस समस्या का समाधान नहीं होगा और रेलवे लाइन पर बैठे कुड़मी सर्मथक भी मानने वाले नहीं हैं. रेल चक्का जाम हट जाने के बाद रेल के वरीय अधिकारी अपने स्तर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने को लेकर रणनीति बना रहे हैं. हो सकता है रविवार को पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाये. इसे उम्मीद जताया जा रहा है कि लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन अब सोमवार से ही हो सकेगा।