जमशेदपुर : बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा चौथे दिन सुइया पहाड़ पंहुचा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि सभी कांवरिया स्वस्थ और सुरक्षित हैं सुइया पहाड़ स्तिथ कमरथूआ धर्मशाला में सभी कांवरिया कांवर ले कर एकत्रित हुए सभी के बीच नींबू पानी, जलजीरा, एवं रसना का वितरण किया गया। धर्मशाला में शिव भजन के साथ साथ पिचास नृत्य का आयोजन किया गया। शिवभजन में जमकर लोग झूम कर अपना थकान दूर किए। पिचास नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जो रास्ते में कांवर ले कर चलने वाले लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहा था । विकास सिंह ने बताया के शुक्रवार को सभी कांवरिया देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जलापर्ण करेंगे। विकास सिंह ने बताया की प्रत्येक पड़ाव में सभी कांवरियों का स्वास्थ की जांच की जा रही हैं। जरूरत के अनुसार उन्हें दवाई एवं सलाह दी जा रही हैं प्रत्येक पड़ाव में भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। झुंड बनाकर कर एक साथ चलने के कारण पूरे कांवरिया पथ में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ आकर्षक का केंद्र बना हुआ हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BOL BAM : निशुल्क कांवर यात्रा बोल बम के नारे के साथ पहुंचा सुइया पहाड़ सभी कांवरिया सुरक्षित पिचास नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
Advertisements