जमशेदपुर : नशेड़ी गैंग का मुखिया सलमान खान को जमशेदपुर की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात दिल्ली के एक इलाके में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमार्ड पर जमशेदपुर के लिये रवाना हो गयी है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सलमान को ट्रेन मार्ग से शहर लाया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह शनिवार की सुबह तक शहर पहुंच जायेगा. इसके बाद ही पुलिस कप्तान मामले का खुलासा प्रेसवार्ता करके करेंगे।
नशेड़ी गैंग के मुखिया सलमान खान पर आरोप है कि उसने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले कांग्रेस नेता मो. इकबाल को गोली मारी थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण मामले का खुलासा हुआ था. सलमान और उसके साथियों ने घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद खोखा को भी चुनकर वहां से फरार हो गये थे. हालाकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया था.सलमान शहर के ही सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको लाइन नंबर तीन का रहने वाला है।
सलमान की मां पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुई है. सलामन के खिलाफ शहर के कई थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग का मामला दर्ज है. वह 2021 में अंतिम बार जेल गया था. उसके बाद से ही वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. 15 जुलाई की शाम को को कांग्रेस नेता मो. इकबाल पर दिन दहाड़े फायरिंग के बाद पुलिस की नजर उसपर गड़ गयी थी सलमान को धनबाद पुलिस ने 5 जुलाई 2021 को उसके घर से ही गिरफ्तार किया था. घटना के ठीक दो दिन पहले 3 जुलाई को वह जमानत पर जेल से छूटा था. 2018 में मुस्लिम बस्ती में फायरिंग के मामले में तब पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया था।
28 अक्तूबर 2020 को फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुआ था. सलमान और उसके साथियों के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में 15 जनवरी 2022 को मामला दर्ज कराया गया था. भालूबासा गोल्ड बेकरी के मालिक शेख वसीर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर दुकान से 32 हजार लूट लिया था. पांच अक्टूबर 2020 को धतकीडीह के मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. एक जुलाई को टीएमएच पार्किंग में नशेड़ी गैंग सलमान के सदस्यों ने गुरुवार की शाम एंबुलेंस चालक से रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर वहां से दो बाइक की चोरी करके गैंग के सदस्य फरार हो गये. पुलिस ने सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 8 के रहने वाले सौरभ झा के बयान पर मामला दर्ज किया था।