जमशेदपुर : सरायकेला – खरसावां जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू के रहने वाले सुरेश गिरि (45) को गुरुवार की सुबह शौच करने के दौरान एक हाथी ने उठाकर पटक दिया और उसे मसल दिया. घटना में उसका एक हाथ टूट गया है और पीठ पर भी गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये गांव के लोगों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया था, लेकिन यहां पर हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है।
Advertisements