जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत पीएचडी कॉलोनी के ठीक पीछे कुछ युवकों ने मिलकर के एक सूरज नाम के युवक को सरेआम गोली मारी.सूरज उर्फ स्याना नाम का युवक को गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई और यह बोका तांती का भगना लगता है आसपास क्षेत्र में स्थिति हुई गंभीर वहीं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर तुरंत सूरज को एंबुलेंस से किया हॉस्पिटल के लिए रवाना।
Advertisements
