लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाट गांव में बुधवार देर रात नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया। सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और निर्माण कार्य से जुड़े मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। इस नक्सली हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है, जब करीब 10 नक्सलियों का दल ओरसापाट गांव पहुंचा। वहां निर्माणाधीन सड़क स्थल पर खड़ी जेसीबी मशीन को पूरी तरह से जला दिया गया, जबकि एक अन्य वाहन आंशिक रूप से जल पाया। इसके बाद मुंशी मोहम्मद अयूब को कब्जे में लेकर पहले पीटा गया और फिर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


















