जमशेदपुर : प्राचीन कालीन जोयदा शिव मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ मंगलवार से होगा. यह मंदिर चांडिल के राष्ट्रीय एनएच-33 सुवर्णरेखा नदी किनारे पहाड़ी की गोद में विहंगम दृश्य के बीच स्थित है. मेले में हजारों श्रद्धालु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार व झारखंड के कोने-कोने से पहुंचते हैं. जयदा मेला छोटा कुंभ मेला के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें दूरदराज के साधु-संत भी आते हैं. मालूम हो कि यहां वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता के साथ जयदा सुवर्णरेखा नदी के किनारे रुके थे. इस दौरान पत्थर में उनके घुटने के निशान व पाषा खेले थे, जो निशान अब भी यहां पर हैं।
Advertisements