गुमला : गुमला के गुरदरी थाना के अमतीपानी गांव में बुद्धेश्वर असुर ने लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने वाली 22 वर्षीय दीपशिखा असुर की टांगी से काट कर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने महिला के शरीर पर टांगी से कई बार वार किये. इसके बाद शव के दो टुकड़े कर जंगल में फेंक दिये.. दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
आरोपी के मुताबिक, दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था. विवाद के बाद दीपशिखा गुस्से में बुधवार को घर से निकल गयी थी. उसे खोजने के लिए बुद्धेश्वर असुर घर से बाहर निकला और अमतीपानी बॉक्साइट माइंस के समीप उसे पाया, जहां दोनों के बीच बहस हुई. जब दीपशिखा घर लौटने को तैयार नहीं हुई, तो गुस्से में आकर टांगी से उस पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी ने शव को जंगल में फेंक दिया. बुद्धेश्वर असुर ने पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
