जमशेदपुर : दिल्ली से लौटने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन सक्रिय हो गये हैं. उनकी बढ़ी हुई सक्रियता कोल्हान की राजनीति को गरमा रही है. कोल्हान दौरे के क्रम में गुरुवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यहां परिसदन में कहा कि जल्दी ही अपने राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे. इसके लिए उन्हें अच्छे साथी का इंतजार है. अच्छे साथी जुड भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले अच्छे साथी मिल गये, तो दोस्ती कर लेंगे. नये दोस्त का नाम पूछने पर उन्होंने हफ्तेभर में नये साथी का नाम बताने की बात कही।
चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच महीने में हमने जो काम की शुरुआत की, वह जनता के सामने है. सोच और विचार कर ही राजनीति में नया अध्याय जोड़़ने का काम कर रहे हैं. पहले सोचा था कि राजनीति से सन्यास ले लेंगे, लेकिन गांव व क्षेत्र में उनके 30-40 हजार कार्यकर्ता हैं. इसलिए उन्होंने सन्यास लेने का इरादा छोड दिया और राजनीतिक अध्याय का नया चैप्टर खुलते जाएगा. इससे पहले चंपाई सोरेन सरायकेला होते हुए सुफलसाई चौक पहुंचे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद स्थानीय समर्थकों के साथ पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने परिसदन के सभागार में मानकी- मुंडा एवं ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के सदस्यों के साथ बैठक की।