जमशेदपुर : डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) सुप्रीमो जयराम महतो ने घूसखोरी की शिकायत पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महतो फोन पर नाजिर से बात कर रहे हैं. उन्होंने नाजिर से कहा- विधायक से इस टोन में बात करोगो, मारेंगे पटक कर। नाजिर हो कि प्रधानमंत्री। चुपचाप पैसा वापस कीजिए नहीं तो सुरक्षाकर्मी लेकर आइएगा।
https://www.facebook.com/share/v/1QZaG5RCw5/
दरअसल, जयराम के पास लोग घूसखोरी की शिकायत लेकर गए थे। लोगों ने शिकायत की थी कि पैसा ले लिया है और काम नहीं कर रहा है। इसी शिकायत पर उन्होंने नाजिर को फोन लगाकर खरी-खोटी सुनाई।
वीडियो पर जयराम ने दी सफाई
वीडियो पर सफाई देते हुए जयराम महतो ने कहा- ऐसी भाषा उचित नहीं है, लेकिन आपको जानना होगा कि सरकारी नौकरी करने वाले नाजिर ने मजदूर से 10 हजार रुपए घूस लिया। तीन बार उसने फोन काट दिया। अगर लोग ईमानदारी से काम करेंगे तो ऐसी भाषा बोलने की जरूरत होगी।
भाषा में बदलाव सामने वाले पर निर्भर करता है। सौ में से एक मिस्टेक होगा। जहां संविधान की जरूरत होगी, वहां संविधान से चलेंगे और जहां एग्रेशन की जरूरत होगी, वहां एग्रेशन से चलेंगे। -जयराम महतो, डुमरी विधायक….