झारखंड : झारखंड के चतरा जिले में गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम सामने आने से कारोबारियों में डर का माहौल है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और हंटरगंज के रहने वाले पत्थर व्यवसायी प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को दो करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
यह धमकी एक ऑडियो क्लिप के जरिए दी गई, जिसमें खुद को दुबई से बोलने वाला बताने वाले शख्स ने खुलेआम हत्या की बात कही। ऑडियो में कहा गया कि “मारने से पहले भी बोलते हैं और मारने के बाद भी जिम्मेवारी लेते हैं।” धमकी में यह भी जोड़ा गया कि एसपी, डीजीपी या कोई भी पुलिस अधिकारी उन्हें नहीं बचा पाएगा।
वॉट्सऐप पर आया ऑडियो, परिवार दहशत में…..
प्रेम सिंह को यह धमकी करीब एक सप्ताह पहले उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से मिली। करीब एक मिनट से अधिक के इस ऑडियो में क्रशर व्यवसाय का जिक्र करते हुए सीधे दो करोड़ रुपए की मांग की गई। धमकी देने वाले ने कहा कि बेटे की शादी के कारण पहले छोड़ दिया गया था।
अब अगर पैसा नहीं दिया गया तो खोपड़ी खोल देंगे। इसके साथ ही यूट्यूब वीडियो लिंक भेजकर खुद को कुख्यात गैंगस्टर साबित करने की कोशिश की गई। ऑडियो के बाद लगातार वॉट्सऐप कॉल कर भी धमकाया गया। इस घटना के बाद से प्रेम सिंह और उनका पूरा परिवार गहरे डर में जी रहा है।
कारोबारी ने दर्ज कराई है एफआईआर……..
मामले को गंभीर मानते हुए प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा सीधे जान से मारने की धमकी देने का उल्लेख है। इसके बावजूद करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
प्रेम सिंह ने एसडीपीओ, एसपी, आईजी से लेकर डीजीपी और एटीएस एसपी तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन जमीन पर कार्रवाई न होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि टेक्निकल सेल की मदद से कॉल और ऑडियो भेजने वाले तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
