रांची: जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड 5 दिन और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें कोर्ट में पेश किया। आज उनकी 5 दिन की रिमांड खत्म हो रही थी। जांच एजेंसी ने कोर्ट से सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ाने की अपील की, जिसे कोर्ट ने मान लिया।
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren produced before PMLA court in Ranchi. pic.twitter.com/4OGYPItS1r
— ANI (@ANI) February 7, 2024
ED का कहना है कि पूछताछ के दौरान सोरेन ने जो जवाब दिए हैं, उनसे हम संतुष्ट नहीं हैं। कई और सवाल भी हैं, जिनके जवाब चाहिए। ऐसे में रिमांड की जरूरत होगी। अब पूर्व सीएम से 12 फरवरी तक ईडी पूछताछ करेगी।
Advertisements