जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) को सिंबल मिल गया है. जेडीयू को 2024 चुनाव विधानसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने गैंस सिलेंडर का चुनाव चिह्न दिया है. आयोग की ओर से बुधवार को आधिकारिक जानकारी दी गई. इससे पहले झारखंड में गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा का था. कुछ दिन पहले ही भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा का जेडीयू में विलय होने के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड चुनाव के लिए गैंस सिलेंडर सिंबल जेडीयू को आवंटित कर दिया है।
सरयू राय जब वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार थे तो उन्हे चुनाव चिह्न के रूप में गैंस सिलेंडर ही दिया गया था. इस बार जेडीयू उम्मीदवार के रूप में सरयू राय अपनी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम से मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ लड़ने का साफ संकेत दिया है।