रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता में कहा कि इंडी गठबंधन 59 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. मेरे पास जो सर्वे है, उसके मुताबिक 11 जिलों में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. बाकी जिलों में कड़ी टक्कर होगी. राजमहल, सारठ, बरक्ठा, बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर, सरायकेल सहित 59 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. विभिन्न सर्वे पर तंज कसते हुए कहा कि ये सट्टा बाजार को प्रभावित करने वाला है. दो तिहाई बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
Advertisements