रांची : ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन कि सदन की सदस्यता चुनाव आयोग के द्वारा रद्द करने के कथित लिफाफे बंद फैसले से झारखंड की सियासत में जो उबाल आया है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और सत्ता पक्ष के मंत्री विधायक और मुख्यमंत्री करें कि डरने की जरूरत नहीं हम डालेंगे नहीं रुकेंगे नहीं झुकेंगे नहीं लेकिन विधायकों को बार -बार लेकर एक जगह से दूसरी जगह रिसोर्ट पॉलिटिक्स शुरू होने से लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर डर नहीं है खतरा नहीं है तो विधायकों को एकजुट करके सरकार कभी यहां तो कभी वहां चक्कर लगाकर क्या साबित करने के प्रयास में लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विधायकों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके वारदात पर राहत और बचाव कार्य जारी है। कारकेट एंबुलेंस पहुंच गया है। विधायक घायल या नहीं घायल है। इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि विधायकों को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक खास विमान छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने वाली है उनकी फ्लाइट तकरीबन शाम 4:30 बजे है।
बता दें इसके पहले तमाम विधायकों को रिसोर्ट पॉलिटिक्स के तहत खूंटी के डूमरगढ़ी ले जाया गया था। जहां तकरीबन दो-तीन घंटा विधायकों ने बोटिंग और टूरिस्ट प्लेस का मजा लिया फिर शाम को वापस रांची लौट आए। इधर बताया जाता है कि बस का ऊपरी हिस्सा किसी छज्जे से टकरा गया है और यह दुर्घटना हुई है हालांकि अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।