कामनवेल्थ गेम्स के पहले मुझे नहीं मिल रहा प्रशिक्षण का टिप्स
लोकतंत्र सवेरा : ओलंपिक में मेडल जीतनेवाली मुक्केबाज लोवलीना ने कामनवेल्थ गेम्स के पहले कोच के उपलब्धता नहीं होने पर चिंता जतायी है. लोवलीना ने कहा है कि मैं बहुत मानसिक प्रताड़ना से जूझ रही हूं. उन्होंने कहा है कि जिन्होंने ओलंपिक में मुझे पदक दिलाया था. उनके साथ कोच संध्या गुरुंग कामनवेल्थ विलेज के बाहर हैं. उन्हें इंट्री नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा है कि मुझे कामनवेल्थ गेम्स के प्रशिक्षण में काफी दिक्कतें हो रही हैं. मेरी ट्रेनिंग आठ दिन पहले ही रूक गयी है. मेरे दूसरे बाक्सिंग कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है. मैंने कई रिक्वेस्ट भी दी. पर मेरी बातों को तवज्जो नहीं दी गयी. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं कामनवेल्थ गेम्स में कैसे फोकस करीं. कोच की परेशानी की वजह से विश्व बाक्सिंग चैंपियनशिप में भी मैं भाग नहीं ले पायी थी. अब जो राजनीति चल रही है, उससे कामनवेल्थ गेम्स भी खराब होनेवाला है. मैं इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती हूं, ताकि बाक्सिंग में मुझे एक पदक मिल सके।