गुमला : गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में भोरे-भोर हुए एनकाउंटर में झारखंड पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जगुआर और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त कार्रवाई में जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। मृतकों में दो इनामी सब जोनल कमांडर और एक सक्रिय कैडर शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त लालू लोहरा, छोटू उरांव और सुजीत उरांव के तौर पर की गई है। लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर था। उसके पास से एक एके-47 बरामद हुई है।

लालू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दूसरा मारा गया नक्सली छोटू उरांव था, जो लातेहार का निवासी था। वह भी सब जोनल कमांडर था और उस पर भी 5 लाख रुपये का इनाम था। तीसरे नक्सली की पहचान सुजीत उरांव के रूप में हुई है, जो लोहरदगा का रहने वाला था और संगठन में सक्रिय कैडर की भूमिका निभा रहा था। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब घटनास्थल की गहन तलाशी में जुटी हैं।



