लोकतंत्र सवेरा : झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शिबू सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. जहां उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन की बधाई दी साथ ही उनका आशीर्वाद लिया।
शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से भी मिले रघुवर दास लिया आशीर्वाद….
उन्होंने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा की है। उन्होंने कहा, ”दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया। बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की। दोनों को जोड़ी शिव पार्वती की तरह अखंड बनी रहे।