गालूडीह : गालूडीह घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में बीते 20 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. गांव के 70 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. गांव में शाम ढलते ही अंधेरा पसरा जाता है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. भीषण गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हम लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. इस धूप व गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. दूरदराज से पानी लाकर घरों का काम चलाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया की बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों का पढ़ाई भी चौपट हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद विभाग द्वारा एक पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, लेकिन उक्त ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करने के बाद जैसे ही लोड दिया गया काम करना बंद कर दिया. बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द गांव में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर की जगह नया बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाने का मांग की है. ग्रामीणों ने यह गांव हाथी प्रभावित हैं. बिजली नहीं रहने से जंगली हाथियों का भय भी बना रहता है।
गांव वाले की इस परेशानी की खबर किसी तरह पूर्व विधायक तक पहुंची तो पूर्व विधायक ने इस मामले पर ट्विटर के माध्यम से डीसी से संज्ञान लेने किए आग्रह किया पूर्व विधायक ने अपनी टीम कुणाल को गांव वाले की समस्या से अवगत कराया तो टीम कुणाल ने इस मामले पर गांव में जाकर गांव वाले की समस्या को जाना और इस विषय पर जेई से दूरभाष पर संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी. जेई ने शाम तक इस बिजली की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके टीम कुणाल के बिक्रम सिंह, रोहित अग्रवाल, डोमन गोप, पंचायत समिति के लक्षण सबर, सुशीला सबर, अतुल सिंह, तनु दत्त, बिमल गोप, सूरज पासवान अन्य मौजूद थे।
Advertisements