पाकुड़ : पाकुड़ जिले के नगरनबी और झीकरहट्टी देवतल्ला गांव के बीच जमीन विवाद को लेकर भीषण बमबाजी और फायरिंग हुई। घटना की सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर दोनों गुट के लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि कुछ दिन पहले पत्थरघट्टा गांव के निकट जमीन खरीद बिक्री को लेकर नगरनबी और देवतल्ला गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था।
बीती रात से विवाद फिर भड़क गया और दिन में जमकर बमबाजी और फायरिंग की गई। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी भाग निकले। एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कई सुतली बम और खोखा भी बरामद किए हैं। उपद्रव मचाने वालों की पहचान करने का काम भी शुरू हो गया है।
Advertisements