आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक बार फिर से फायरिंग की घटना घटी है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला में फायरिंग हुई है घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक बोलने की स्थिति में नहीं है जिस कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि कुछ लोग नदी किनारे बैठकर ताश खेल रहे थे इसी बीच किसी विवाद के बाद फायरिंग की गई है जिसमें एक युवक घायल हो गया है। घायल की पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisements