जमशेदपुर : भाजपा की जुमले वाली केंद्र सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. अब तक यह सिर्फ झूठ और जुमला कहती आयी है. रांची में उलगुलान रैली काफी सफल रही, जिसमें देशभर के इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एकता का परिचय दिया. इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को दोपहर बाद जिलिंगगोड़ा स्थित पैतृक आवास जाने के क्रम में आदित्यपुर में पत्रकारों से उक्त बातें कहीं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ को रैली के माध्यम से जनता को बताया गया।
Advertisements