जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने ओडिशा प्रवास के दौरान धर्मनगरी पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ जी के धाम में प्रभु की पूजा अर्चना और दर्शन का पुण्य प्राप्त किया. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. इस दौरान सीएम ने पारंपरिक विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर झारखंड और देशवासियों की उन्नति, सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उन्होंने आशीर्वाद के रुप भगवान जगन्नाथ का भोग ग्रहण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री के यहां आगमन पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह के रुप में श्री जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर सप्रेम भेंट की गई.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ओडिशा के कलिंगा युनिवेर्सिटी में एक साथ 40 हज़ार आदिवासी छात्रों को संबोधित किया था. वे वहां मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए थे. ऐसा पहली बार था जब झारखंड के किसी मुख्यमंत्री को किसी अन्य राज्य में हज़ारो छात्रों को संबोधित करने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हो. अत्यंत पिछड़ा माने जाने वाले आदिवासी समाज से होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करिश्मा ना केवल झारखंड में बल्कि झारखंड के बाहर भी देखने को मिल रहा है. छोटे राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री का देश भर में यूं डंका बजना, सभी झारखंडवासियों के लिए गौरव की बात है।