चक्रधरपुर : हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरि की हत्या के बाद चक्रधरपुर शहर में भारी तनाव है. इसके मद्देनजर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है. अनुमंडल दंडाधिकारी ने 12 नवंबर की देर रात निषेधाज्ञा (धारा 144 ) लागू करने का आदेश जारी कर दिया. यह निषेधाज्ञा 13 से 19 नवंबर तक जारी रहेगी. इधर हत्या के विरोध में रविवार सुबह से ही चक्रधरपुर बाजार को दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद कर दिया. शहर में तनाव को देखते हुए जमशेदपुर से रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को बुला लिया गया है।
Advertisements