जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में ठंड का कहर जारी है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया गया है. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 9.5 डिग्री सेसि रहा. पहाड़ों से आनेवाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. 20 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।
तमिलनाडु के करीब एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड में पड़ सकता है. इससे कोल्हान और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि हिमालय से ठंडी हवा आ रही है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है. इस कारण ठंड से थोड़ी राहत है. 19 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. 20 दिसंबर को कोल्हान के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम पारा दो से चार डिग्री सेसि तक बढ़ सकता है. 21 दिसंबर से सुबह में कोहरा हो सकता है।