हजारीबाग : बरही के कांग्रेसी विधायक उमाशंकर यादव अकेला की गुरुवार को हजारीबाग के नगवां टोल प्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई. विधायक के बॉडीगार्ड इस मामले में टोलकर्मी से उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि बहस होते-होते बात हाथापाई तक जा पहुंची. इस पूरी घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें उमाशंकर अकेला टोल कर्मी अजय यादव को तमाचा जड़ते दिखाई दे रहे हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो
टोलकर्मी अजय यादव पदमा के नावाडीह का रहनेवाला है. इस बात को लेकर नगवां टोल कर्मियों में दहशत का माहौल है. टोलकर्मियों में खौफ इस कदर है कि इस बारे में थाने में आवेदन भी नहीं दिया गया है. वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि किस तरह दबंग विधायक सत्ता की हनक में चूर हैं. इस संबंध में विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि वह बरही से रांची जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी टोल प्लाजा गेट के पास पहुंची, तो कर्मी बदतमीजी करने लगा।