गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के सकरोली गांव में शुक्रवार को दोपहर एक सूखे पेड़ के विवाद में खून की होली खेली गई। मामूली विवाद में भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दो सगे भाईयों एवं उनके एक-एक बेटों सहित चार लोगों को टांगी एवं बलुआ से काट कर जख्मी कर दिया। इनमें तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गया।
मृतकों में 62 वर्षीय नागेश्वर साहु, भाई 52 वर्षीय मुन्ना साहु , पुत्र 35 वर्षीय पवन साहु शामिल है। जबकि मृतक मुन्ना साहु का पुत्र विकास साहु का इलाज रिम्स में चल रहा है। जबकि मारने वाले अपराधी मृतक का भाई नंदकिशोर साहु, भतीजा सत्येंद्र साहु और शिवकुमार साहु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिसई प्रखंड के सकरोली गांव में नागेश्वर साहू ,मुन्ना साहु , नन्दकिशोर साहू तीनों सहोदर भाई अपने काड़ों-कोचा स्थित जमीन की खदाई करवा कर खेत बनवा रहे थे । इसी जमीन पर पूर्वजों द्वारा एक पेड़ लगाया गया था। मिट्टी कटाई के दौरान यह पेड़ गिरकर सूख गया था। इस पेड़ पर मंझला भाई होमगार्ड जवान नंदकिशोर उर्फ ननकु साहू अपना अधिकार जमा रहा था।
जबकि अन्य दोनों भाईयों का कहना था कि पूर्वजों का लगाया पेड़ है इसे आपस में बांट लियचा जाए। लेकिन नंदकिशोर किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था और अपने दोनों भाई नागेश्वर साहू एवं मुन्ना साहू से उलझ गया । बात इतनी बढ़ गई कि तीनों भाईयों के पुत्र पवन साहू, विकास साहू एवं नागेश्वर के पुत्र सत्येंद्र साहू एवं शिव कुमार साहू टांगी-बलुआ से लैस होकर घटना स्थल से कुछ दूर पक्की सड़क पर स्थित सकरोली महुआ सोकरा नामक स्थान पर पहुचें।