लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में कोल साइडिंग के पास एक बार फिर अपराधियों ने एक घटना को अंजाम दिया। चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी कोल साइडिंग के पास बुधवार देर रात 6 से 7 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने रंगदारी वसूलने के इरादे से एक खड़े डंपर को आग (Latehar Crime News) के हवाले कर दिया और घटना के बाद मौके पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना का पूरा विवरण
जानकारी के मुताबिक, अपराधी कोयला गिराने के बाद साइडिंग से कुछ दूरी पर खड़े डंपर को निशाना बनाकर पहुंचे। वाहन को रोकने के बाद उसमें आग लगा दी गई और फायरिंग कर डर का माहौल बनाते हुए अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके को किया गया सील
पुलिस के अनुसार, अपराधियों के घटनास्थल से भागने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी फरार हो चुके थे। चंदवा पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
डीआईजी और डीएसपी ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर डीआईजी नौशाद आलम ने बयान जारी करते हुए कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है और संबंधित गैंग की पहचान की जा रही है। वहीं, डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे राहुल दुबे गैंग का नाम सामने आया है। इस गैंग पर पहले भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं।
तीन दिन पहले भी हुई थी इसी तरह की घटना
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह तीन दिन पहले बरियातू थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे साइडिंग के पास भी अपराधियों ने एक डंपर में आग लगा दी थी। उस घटना के बाद अपराधियों ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली थी और कोयला कारोबारियों को धमकी भी दी थी। माना जा रहा है कि रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से कोयला व्यवसाय में डर और आतंक फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
कोल कारोबार पर मंडरा रहा है खतरा
लगातार हो रही आगजनी और धमकी की घटनाओं से कोयला कारोबारियों में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने का दावा किया है, लेकिन अपराधियों के दुस्साहस ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
