जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र मे छीनतई गैंग सक्रिय नजर आ रही है, जहाँ क्षेत्र के जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह के माँ सुनीता देवी से चैन की छीनतई हुई है।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है जहाँ सुनीता देवी मंदिर से सोमवारी की पूजा कर लौट रही थी, इसी बिच लौटने के क्रम मे बाईक सवार दो अपराधी ने उनसे चैन की छीनतई कर ली, इसके बाद इसकी शिकायत थाने मे की गई जहाँ पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है. वैसे घटना सीसीटिवी कैमरे मे कैद हो गई है जहाँ हेलमेट पहनें दो अपराधी घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है , पुलिस इस वीडियो के आधार अनुसन्धान शुरू कर चुकी है।
Advertisements