हजारीबाग : भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना की निंदा की और राज्य के पुलिस महानिदेशक से कोयला खदान क्षेत्रों में सभी परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि शनिवार को रांची में कोयला व्यापारी पर हमले के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं रही. मरांडी ने आरोप लगाया कि आखिरकार अपराधियों ने एक होनहार अधिकारी का जीवन समाप्त कर दिया. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के शासन में अपराधियों का हौसला बढ़ गया है।
भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि झारखंड में सरकारी तंत्र के संरक्षण में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयला चोरी हो रहा है और इस चोरी से प्राप्त धन की ऊपर से नीचे तक बंदरबांट हो रही है. अगर यह चोरी नहीं रोकी गई तो इसी तरह लोगों की जान जाती रहेगी।
